आ स. संवाददाता
कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात में डंपर और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। डंपर और ट्रेलर की भिड़ंत के बाद दोनों वाहन पास में बने एक मकान में जा घुसे। जिससे मकान की दीवार गिर गई। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है, और राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।
बिठूर थाना के अंतर्गत नारामऊ में रात एक डंपर और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन आपस में टकराने के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार व्यक्ति घायल हुए हैं।
हादसे के बाद आसपास के लोग वहां पहुंच गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस और इलाकाई लोगों ने घायल लोगों को निकाला । दो लोग डंपर में ही बुरी तरह से फंसे हुए थे। उन्हें भी निकाला गया है । प्राथमिक उपचार के लिए घायलों को सीएचसी में भर्ती करवा दिया गया है ।