December 19, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। आज छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय में एक सात दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का शुभांरभ प्रतिकुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने दीप प्रज्जवल्लित कर किया। इस अवसर पर प्रति- कुलपति ने एफडीपी की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होने शिक्षण व्यवस्था के विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहे ऐसा सभी विभागों को सुक्षाव दिया। 

रजिस्ट्रार डॉ.अनिल कुमार यादव ने स्वंय पोर्टल के संबंध में छात्रों को और जागरुक करने पर अपने विचार रखे। प्रो.सुधांशु पाण्डिया ने इस कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य यह बताया कि शिक्षण पद्धति में आने वाली चुनौतियों का प्रभावी तरीके से कैसे समाधान किया जाये।

प्रो.अंशु यादव ने कहा कि नई जानकारी प्राप्त करना एक शिक्षक के लिये हमेशा आवश्यक होता है। डॉ.प्रभात द्विवेदी ने नवाचार, शिक्षा एवं भारतीय ज्ञान परंपरा की आवश्यकता आज के परिवेश में छात्रो के लिये जरुरी है, इस पर बल दिया। 

इस कार्यक्रम में कानपुर के विभिन्न कॉलेजों के 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। डॉ.सुदेश श्रीवास्तव ने सभी मुख्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। 

इस कार्यक्रम का संचालन गौरी सिंह भदौरिया, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, प्रकाश नारायण पाण्डेय एवं मानसी बाजपेई द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में डॉ.मृदुलेश सिंह, सुधीर कुमार वर्मा, डॉ. चारु खान, डॉ. विवेक सिंह सचान, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. मोहित कुमार, डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल, अर्पणा कटियार, डा. सुरेन्द्र कुमार, सोनम गुप्ता,  बारसी सिंह, डॉ. सिधांशू राय, डॉ. राहुल अग्रवाल, मनोज  कुमार,  पल्लवी मिश्रा सहित अन्य शिक्षकगण और छात्र उपस्थित रहे।