February 5, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। आईआईटी की एक छात्रा ने नगर में तैनात एक एसीपी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने शिकायत दर्ज करवाई हे कि नगर में तैनात एक एसीपी ने पिछले वर्ष ही पीएचडी करने के लिए प्रवेश लिया और उससे पढ़ने के दौरान ही दोस्ती कर ली।

एसीपी ने दोस्ती के दौरान ही छात्रा से विवाह का प्रस्ताव रखा। एसीपी ने शादी का झांसा देकर छात्रा से कई बार दुष्कर्म किया।  शादी करने से इंकार करने पर छात्रा ने एसीपी की शिकायत दर्ज करवाई है।

छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके इस  मामले की जाँच के लिए एक विशेष जाँच दल ( एसआईटी ) गठित किया गया है।

छात्रा की शिकायत पर एसीपी को नगर से हटाकर पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

पुलिस कार्यवाही के सम्बन्ध में डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि मामले में छात्रा की शिकायत पर आरोपी एसीपी की जाँच एसआईटी कर रही है, एसआईटी की रिपोर्ट मिलने पर उचित विधिक कार्रवाई की जायगी।