February 5, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। बढ़ती सर्दी में आम जन मानस की सुविधा के लिए बने रैन बसेरों की व्यवस्था जांचने के लिए जिलाधिकारी ने नगर के कई रैन बसेरों का औचक  निरीक्षण किया। लेकिन उन्हें रैन बसेरों की व्यवस्थाएं ठीक मिलीं।

अब मौसम में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है। लोग सड़कों पर रात न गुजारे, इसको लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। डीएम राकेश सिंह ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। जहां डीएम ने निरीक्षण किया वहां सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली। डीएम ने परमट मंदिर, फूलबाग तथा घंटाघर स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया जाए। कहीं भी किसी प्रकार की लापरवाही न हो। किसी भी प्रकार का शुल्क भी नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने सख्त निर्देश दिए है कि रैन बसेरे में अतिरिक्त कंबल और अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी रैन बसेरों में समुचित साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
कानपुर में कई स्थानों पर रैन बसेरे रात होते ही बंद हो जाते हैं। चुन्नीगंज और काकादेव के कुलवंती हॉस्पिटल के बगल में बने रैन बसेरे में रात होते ही ताला पड़ जाता है। दोनों ही रैन बसेरों में किसी का भी नंबर भी नहीं लिखा गया है। ऐसे में इन स्थानों पर मजबूर लोग खुले में सोने के लिए मजबूर हैं।