February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
समाज कल्याण विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आए आवेदनों में 200 से अधिक आवेदन अपात्र पाए गए थे। इन आवेदनों की जांच में पाया गया कि उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता। कुल 625 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 208 अपात्र पाए गए। अब सही पाए गए 417 जोड़ों का योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाएगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 14 दिसंबर को अलग-अलग ब्लॉकों में शादियां कराई जाएंगी। 
इस योजना के अंतर्गत निराश्रित, जरूरतमंद, निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्याओं, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के विवाह के लिए सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है।
इस योजना में प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च करने प्रावधान है। इसमें 35 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में, 10 हजार रूपये का गृहस्थी का सामान, छह हजार रुपये विवाह कार्यक्रम के आयोजन में प्रति जोड़ा खर्च किया जाता है।
पूरे जनपद में इस बार 1918 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य है। आयोजन से पहले समाज कल्याण विभाग ने आवेदन पत्रों का सत्यापन कराया तो इनसे भी करीब 208 जोड़ों की संख्या घट गई। जो आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं, इनमें कई आवेदक ऐसे हैं। जिनकी इसी बीच शादियां हो चुकी हैं। कई के अन्य कारणों से आवेदन निरस्त किए गए है।