आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के कक्षा-11 के छात्रों ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो खेत में पौधो के बीजों को रोपेगा। इस रोबोट को देखने के बाद भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इसे सराहा था। उन्होंने इन बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया था।
सर पदमपत सिंघानिया स्कूल के कक्षा 11 के छात्र संस्कार सिंह और वेदांक मिश्रा ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जिसके माध्यम से बिना किसी मैन पावर के हम लोग अधिक से अधिक पौधे लगा सकते हैं। एक छोटा सा रोबोट का मॉडल तैयार करने में 7 दिन का समय लगता है। जितना बड़ा रोबोट तैयार करेंगे और जितनी अधिक क्षमता वाली बैट्री का प्रयोग करेंगे उसमें उतना ही ज्यादा समय लगेगा। ये किसानों के लिए काफी मददगार साबित होगी।
छात्रों संस्कार और वेदांक ने बताया कि इसको सप्रोबोट कहते हैं। इसमें आर्डिनो माइक्रो कंट्रोलर, ओपन सीवी, थ्री डीसी मोटर्स, एक बैट्री और सोलर पैनल का प्रयोग किया गया है। एक बार बैट्री को चार्ज करके हम इसे 24 घंटे तक प्रयोग कर सकते हैं।
रोबोट के बारे में संस्कार सिंह ने कहा कि अपने देश का वातावरण दिन पर दिन खराब होता जा रहा है। सरकार भी पौधो के रोपण को लेकर काफी जोर दे रही है। इसको ही देखते हुए दिमाग में आइडिया आया कि क्यों न कोई ऐसा उपकरण तैयार करें कि वह खाली जमीन पर खुद ही पौधो का रोपण कर दें।
इस पर हम लोगों ने इस रोबोट के निर्माण पर मिलकर काम करना शुरू किया। इसमें एक एल्ट्रा सेनिक सेंसर का प्रयोग किया गया है। ये सेंसर खाली जमीन पर गड्ढ़ा करने के बाद वहां पर बीज रोप देगा।
वेदांक सिंह ने बताया कि सेंसर के कारण इसे हम अभी एक सीमित दायरे तक ही प्रयोग कर सकते हैं। अभी हम लोगों ने छोटा रोबोट तैयार किया है। इसका ट्रायल सफल रहा है। इसलिए अब हम लोग इसके बड़े मॉडल पर काम कर रहे हैं।