आ स. संवाददाता
कानपुर। ट्रांसगंगा सिटी को नगर से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर प्रस्तावति दो-दो लेन के दो पुल बनने की सहमति उच्च अधिकारियों के साथ यूपीसीडा साभागार में हुई बैठक में हो गई है। अब पुल की लागत पहले से ज्यादा होगी और पुलों की लंबाई में भी करीब 400 मीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। वाई आकार के अगल-बगल दो पुल बनाए जाएंगे।
ट्रांसगंगा सिटी की तरफ से आने वाला पुल धोबीघाट उतरेगा और कानपुर की तरफ से जाने वाला पुल रानीघाट से जाएगा। दोनों पुल गंगा के बीच में होकर ट्रांसगंगा सिटी के गेट नंबर एक और तीन के बीच में उतरेंगे। इससे शहर का सीधा जुड़ाव ट्रांसगंगा सिटी से हो जाएगा और शहर से लखनऊ आने-जाने वालों को भी काफी राहत होगी।
गंगा नदी के ऊपर बनने वाले प्रस्तावित पुल की रुपरेखा लगभग फाइनल हो गई है। उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बजट से पुलों का निर्माण सेतु निर्माण निगम द्वारा किया जाएगा।
यूपीसीडा सीईओ ने बताया कि अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्तावित पुल पर सहमति हो गई है। ट्रांसगंगा से होते हुए एक पुल रानीघाट पर और दूसरा धोबीघाट पर उतरेगा।
पहले पुलो की लंबाई 3900 मीटर फाइनल हुई थी, जो अब बढ़कर 4300 मीटर हो गई है। पुलो की लंबाई 400 मीटर बढ़ गई है। साथ ही पहले दोनों पुलों के निर्माण की लागत 538.10 करोड़ रुपये आ रही थी, वो अब बढ़कर 726 करोड़ रुपये हो गया है। यानी पहले की लागत से 188 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च आएगा।
ट्रांसगंगा सिटी के गेट एक और तीन के बीच से दोनों पुल समानांतर आकर गंगा के बीच से होकर एक पुल रानीघाट पर उतरेगा और दूसरा धोबीघाट पर उतरेगा।
उच्च अधिकारियों की बैठक के बाद इस सर्वे रिपोर्ट पर जिले के अफसरों ने सहमति जता दी है। सेतु निर्माण निगम की तरफ से फाइनल डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जाएगी। शासन से सहमति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।