आ स. संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर कस्बे में भट्ठा कोठी मोहल्ला निवासी एक युवक का कस्बे में ही बैंक के पीछे खड़े आम के पेड़ में फांसी पर शव लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। लोगों ने युवक के आत्महत्या करने की आशंका प्रकट की है।
चौबेपुर थाना व कस्बे के भट्ठा कोठी मोहल्ला निवासी ओंकार सिंह पुत्र प्यारेलाल शाम को घर से निकला था। अगली सुबह युवक का शव कस्बे में स्थित यूको बैंक परिसर के पीछे खड़े एक आम के पेड़ में फांसी पर लटकता मिला।
सुबह होते ही घटना की जानकारी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को फांसी से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। लोगों की माने तो युवक का घर में आए दिन विवाद होता था। लोगों ने युवक द्वारा गृह कलह से परेशान होकर आत्महत्या करने की आशंका जाहिर की है।
थाना प्रभारी के अनुसार आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। परिजनों की तरफ से अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।