February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
हृदय रोग संस्थान में मरीजों और उनके तीमारदारों की सुरक्षा को देखते हुए सिक्योरिटी की व्यवस्था बढ़ाई गई है। बीते दिनों हृदय रोग संस्थान में अपना इलाज कराने आई महिला के साथ टप्पेबाजी हो गई थी। अस्पताल के अंदर से मरीज महिला के जेवर उतरवाकर टप्पेबाज ले गया था, आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था।
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे अस्पताल परिसर में एक्स आर्मी मैन की तैनाती कराई गई है। अस्पताल में आने जाने वाले हर व्यक्ति पर ये लोग नजर रखेंगे। कोई व्यक्ति बिना काम के घूम रहा होगा तो उससे पूछताछ करेंगे। इसके अलावा ओपीडी में आने जाने वाले लोगों से भी बात करेंगे।

उन्होंने बताया कि पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाई गई है। आने वाले लोगों की निगरानी की जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग वह खुद भी करेंगे। अस्पताल में लोग अगर इधर-उधर घूमते नजर आएंगे तो उन पर निगरानी रहेगी। हर तरफ कैमरे लगाए गए है। करीब 250 से अधिक कैमरे पूरे परिसर में लगे हैं।
डा. राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि अस्पताल में एक हेल्पलाइन नंबर 7380996666 जारी किया गया है। यदि किसी मरीज से कोई अवैध वसूली करता है या बिना रशीद दिए कोई काम करता है तो इसकी भी शिकायत वो इस नंबर पर कर सकते हैं।
इसके अलावा पूरे अस्पताल परिसर में पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया है। ताकि यहां आने वाले सभी लोग सतर्क रहें। हर गेट पर सीसीटीवी की संख्या भी बढ़ा दी गई हैं।