आ स. संवाददाता
कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक अनियंत्रित डंपर ने हाईवे के किनारे स्थित भाजपा नेता अजीत तिवारी के बंद मकान में घुसकर बड़ा हादसा कर दिया। इस दौरान डंपर बिजली के दो पोल तोड़ते हुए मकान में जा घुसा, जिससे एक पोल गिरने से पास में खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
इस हादसे में डंपर का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बिजली के तार टूटने से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित हो गई।
नगर के किदवई नगर निवासी भाजपा नेता अजीत तिवारी का बिधनू कस्बे में हाईवे किनारे एक मकान है, जिसमें कोई भी रहता नहीं है। मकान में अक्सर ताला ही बंद रहता है।
रविवार तड़के बहराइच निवासी चालक मोहम्मद खालिद कबरई से डंपर पर डस्ट लादकर लखनऊ जा रहा था। यह डंपर अनियंत्रित होकर बिजली के दो खम्भो को तोड़ता हुआ मकान में घूस गया।
यह मकान बंद पड़ा था, इसलिए इस दुर्घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई। बिजली का पोल गिरने से वहाँ पर खड़ी हुई एक मोटरसाईकिल क्षतिग्रस्त हो गई।