
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र में गोली लगने से 11वीं कक्षा की एक छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। फायरिंग की आवाज और फिर घर में चीख-पुकार सुन गांव के लोग पहुंचे। इसके बाद सूचना पर बिधनू थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। पुलिस ने जांच के दौरान एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में परिजन कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं। पुलिस पिता और परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ करके मौत का कारण जानने की कोशिश कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक बिधनू ने बताया कि 6 दिसंबर को दोपहर में हमें गोली लगने की सूचना मिली थी, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी।
विनय सिंह की बेटी श्रेया सिंह चंदेल के पेट में गोली लगी थी। उसे उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया था । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक छात्रा की मौत की वजह जानने के लिए परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। एक तमंचा और कारतूस भी मौके से बरामद हुआ है।
शव की जाँच के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया था। जाँच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।