December 5, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण के विशेष कार्यधिकारी प्रवर्तन सत शुक्ला के नेतृत्व में आज केडीए की प्रस्तावित आवासीय योजना न्यू कानपुर सिटी के  अन्तर्गत बने अवैध निर्माणो के ध्वस्तीकरण का अभियान चलाया गया। मैनावती मार्ग पर हरि प्रसाद गुप्ता और  प्रियंका गुप्ता द्वारा अवैध निर्माण करके शारदाकुटी के नाम से अवैध  गेस्ट हाउस का संचालन किया जा रहा था। इस अवैध गेस्ट हाउस को खाली करा कर उसके अग्र भाग को ध्वस्त करा दिया गया। इसी अवैध  गेस्ट हाउस के समीप लगभग 150 वर्ग गज में अवैध रूप से निर्मित भवन को भी जेसीबी से ध्वस्त कराया गया। इस प्रवर्तन कार्यवाही का नेतृत्व विशेष कार्याधिकारी प्रवर्तन जोन-1 सत शुक्ला द्वारा किया गया। इस प्रवर्तन दस्ते में सहायक अभियन्ता सन्दीप मोदनवाल अवर अभियन्ता जनार्दन सिंह तथा कैलाश  सिंह के साथ में  सुरक्षा बल तथा सुपरवाइजर इत्यादि की टीम उपस्थित रही। इस ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान थाना बिठूर सहित अन्य थानो का पुलिस बल भी साथ में सुरक्षा में उपस्थित रहा।

सत शुक्ला ने बताया कि न्यू कानपुर सिटी योजना के अन्तर्गत स्थित अन्य अवैध निर्माणो का भी ध्वस्तीकरण शीघ्र ही कराया जायेगा।