संवाददाता।
कानपुर। चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में गुरुवार रात तनाव फैल गया, नवाबगंज पुलिस ने छात्रावास के बाहर से एक छात्र की बाइक जब्त कर ली। घटना से गुस्साए सभी छात्र हॉस्टल के बाहर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। हंगामे के दौरान कुछ छात्रों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। छात्रों का आरोप है कि पुलिस हॉस्टल में रहने वाले बच्चों पर लगातार अनुचित दबाव बना रही है। गुरुवार रात पुलिस बिना किसी पूर्व सूचना के शेखर हॉस्टल के बाहर से पीएचडी छात्र रवि दीक्षित की बाइक उठा ले गई। जब तक छात्रों को घटना की जानकारी हुई, तब तक बाइक हटायी जा चुकी थी। बाइक जब्ती की खबर फैलते ही सीएसए हॉस्टल के छात्र एकत्र हो गये और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हंगामे के कारण कुलपति डॉ. पी.के. सहित सीएसए के अधिकारी वहां पहुंचे। छात्रों ने अपनी शिकायतें व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिसर के भीतर पुलिस की कार्रवाई असहनीय और अस्वीकार्य है। रजिस्ट्रार एवं कुलपति डॉ. पी.के. उपाध्याय ने सफाई दी कि पुलिस ने मामूली शिकायत पर छात्र की बाइक ले ली थी। सहायक पुलिस आयुक्त से मामले पर चर्चा के बाद तुरंत छात्र को बाइक लौटा दी गई। इस घटना से विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ गया है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वे उनकी चिंताओं का समाधान करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।