November 21, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का सर्वर आए दिन ठप हो जाता है। शुक्रवार को भी यह दोपहर करीब 11 बजे सर्वर ठप हो गया। इससे मेडिकल कालेज से सम्बद्ध सभी अस्पतालों में एक घंटे के अंदर मरीजों की लंबी लाइने लग गई। कुछ मरीज लाइनो  में लगे-लगे थक गए और बिना इलाज कराए ही वापस  चले गए।
सर्वर ठप होने से मेडिकल कालेज से संचालित होने वाले सभी 6 अस्पतालों की व्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ गई। इनमे हैलट, बाल रोग विभाग, सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग, चेस्ट अस्पताल, कॉर्डियोलॉजी, जच्चा-बच्चा अस्पताल में ओपीडी के पर्चे एक घंटे तक नहीं बन सके। दूर दराज से आए मरीजों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
ओपीडी के पर्चे सुबह से बन रहे थे लेकिन अचानक 11 बजे सर्वर दगा दे गया। लाइन में खड़े-खड़े मरीज थक कर  जमीन पर ही बैठ गए। गर्मी के चलते तीमारदार और मरीज परेशान होने लगे। इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। अधिकारियों के आदेश के बाद काफी देर तक बिना सर्वर में काम चलता रहा। इसके बाद करीब 12 बजे फिर से सर्वर चालू हो पाया । 
हैलट अस्पताल में सबसे ज्यादा भीड़ हफ्ते के शुरु के दिनो में  ही देखी जाती है। सोमवार, मंगलवार और बुधवार के दिन यहां पर 15 सौ से लेकर 2 हजार तक के पर्चे बनाए जाते हैं। गनीमत रही कि आज अस्पतालों में उतनी भीड़ नहीं थी। बहुत से मरीज पर्चे न बन पाने के कारण सैकड़ो मरीज बिना डॉक्टर की परामर्श के ही वापस लौट गए। 
सर्वर ठप हो जाने के कारण जांच कराने आए लोगों की भी लंबी लाइन लग गई।  लोग बिना जांच कराए ही वापस लौट गए तो कुछ लोगों ने निजी पैथोलॉजी का रुख किया। ऐसे में बाहरी जिलों से आए मरीजों को ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ा।