आ स. संवाददाता
कानपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा के बजाय रोड शो कराने की तैयारी है। सपा नेताओं ने सपा मुखिया से उनका कार्यक्रम मांगा है। सपा अध्यक्ष ने बताया की सपा कार्यकर्ताओं में दम भरने और मतदातओं को जन समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए अखिलेश ने आने की हामी भर दी है
विधानसभा के उपचुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में क्षेत्र में रोड शो करेंगे। उनके आने की तारीख 13 से 17 नवंबर के बीच किसी भी दिन तय की जा सकती है। ये रोड शो 10 को होना था, लेकिन मतदान की तारीख आगे बढ़ने के बाद इसे आगे बढ़ा दिया गया। पार्टी ने उनके रोड शो का रूट प्लान तैयार कर लिया है। सपा प्रमुख गुमटी नंबर पांच स्थित कीर्तनगढ़ गुरुद्वारा में माथा टेकेंगे। इसके साथ ही अखिलेश पी रोड में वनखंडेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन भी करेंगे।
अखिलेश यादव गुमटी गुरुद्वारा से जरीब चौकी होते हुए पी रोड पर वनखंडेश्वर मंदिर जाएंगे। इसके बाद मोहम्मद अली पार्क, अजमेरी चौराहा, हलीम कॉलेज चौराहा और रूपम चौराहा होते हुए बेकनगंज में पानी की टंकी पर रोड शो को खत्म करेंगे।
सपा नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया कि सपा प्रमुख का कार्यक्रम मांगा गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मांग है कि सपा प्रमुख का रोड शो कराया जाए।