आ स.संवाददाता
कानपुर। नगर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्विद्यालय, के कला मानविकी और सामाजिक विज्ञान स्कूल में आर्थिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार के संबंध में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में आईआईटी कानपुर के आर्थिक विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रो. विमल कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर अपना व्याख्यान दिया। प्रो.विमल कुमार ने इस वर्ष घोषित नोबेल पुरस्कार के संबंध में अपने विचारों को रखकर बताया कि किस प्रकार एक संस्था का योगदान किसी देश की आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिति के परिवर्तन में अपना योगदान देता है। किसी देश के बेहतर भविष्य के लिए ऐसी संस्थाओ का बहुत महत्व है।
इस कार्यक्रम के समापन से पूर्व प्रो. विमल कुमार ने छात्रों के साथ हुए प्रश्नोत्तर सत्र में सभी छात्रों की शंकाओं का समाधान किया। इस कार्यक्रम में कला, मानविकी और सामाजिक विज्ञान स्कूल की निदेशिका डॉ. किरण झा के साथ ही डॉ. पूजा सिंह, डॉ. शरद दीक्षित, डॉ. पवन कुमार गुप्ता , डॉ. मानस उपाध्याय, डॉ. अंशु सिंह और विश्वविद्यालय के शोधार्थी छात्र एवं छात्राओं का पूर्ण योगदान रहा।