November 8, 2024

आ स.संवाददाता 

कानपुर। नगर में तथाकथित रूप से गैंग बनाकर बिल्डरों को डरा धमकाकर अवैध वसूली करने वाले कमलेश फाइटर के मामलो की जाँच करके उसके खिलाफ पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है।

नजीराबाद थाने में कमलेश फाइटर सहित उसके गुर्गों के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज किए गए थे। पहला मुकदमा ज्ञान निकेतन स्कूल के निदेशक हरप्रीत सिंह ने दर्ज कराया था, दूसरा मुकदमा अगम बग्गा की तरफ से दर्ज कराया गया था। कमलेश पर तीसरा मुकदमा कारोबारी बलजीत सिंह सहगल की तरफ से दर्ज कराया गया था। कमलेश के खिलाफ दर्ज तीनों ही मुकदमो में अवैध रूप से लाखों रुपयों की वसूली की गई थी।

इन मुकदमो की जाँच के बाद बिल्डरों और अन्य लोगों को डरा धमका कर वसूली करने वाले हिस्ट्रीशीटर और कथित मीडियाकर्मी कमलेश फाइटर समेत अन्य सात साथियों के खिलाफ नजीराबाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने इस मामले में डेढ़ दर्जन गवाहों के साथ ही लगभग आधा दर्जन वीडियो फुटेज को उसके खिलाफ सबूत के तौर पर शामिल किया है।
एडीसीपी सेन्ट्रल महेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खातों में कुछ रकम के ट्रांजेक्शन के सबूत भी मिले हैं। जिसे सबूत के रूप में शामिल किया गया है। इन गवाहों में वह लोग शामिल है जिनके सामने वसूली की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी ज्यादातर वसूली नकद रूप से लेता था, इस कारण इन गवाहों की गवाही को मुख्य सबूत बनाकर कोर्ट में दाखिल किया गया है।