November 7, 2024

कानपुर। नगर निगम की ओर से भवनों के नामान्तरण और गृहकर शुल्क् में लगातार वृद्धि का विरोध अब और भी उग्र होकर बढ चला है।  बुधवार  को पूर्व पार्षद फोरम का एक प्रतिनिधि मंडल संयोजक मदन लाल भाटिया के नेतृत्व में  कलक्टरगंज में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के कार्यालय में जाकर ज्ञापन  दिया व उन्हें नगर निगम कानपुर की ओर से नामान्तरण शुल्क एवं ग्रहकर की बढ़ोतरी के संबंध में पत्र देकर वापसी की मांग उठायी। कलक्टरगंज कार्यालय मे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने ज्ञापन लेकर मामले में अपना समर्थन देते हुए कहा कि ये पिछले वर्षों से बढ़ा हुआ गृह कर मंज़ूर नहीं किया जायेगा इसमें सबसे ज़्यादा व्यापारी, उद्यमी ही प्रभावित होंगे और इस मुहिम मे कानपुर का पूरा व्यापारी व उद्यमी समाज एक मंच पार आकर विरोध करेगा और इसे वापस करवाएगा और बढ़े हुए नामांतरण शुल्क का  भी विरोध किया जायेगा | भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री रोशन गुप्ता, महानगर महामंत्री राजकुमार भगतानी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल वहीद व इखलाक मिर्ज़ा,युवा महामंत्री मनोज विश्वकर्मा, महानगर उपाध्यक्ष आनंद ओमर, प्रचार मंत्री पवन गुप्ता,संगठन मंत्री मो ताहिर, राकेश गुप्ता, अनुपम गुप्ता व शिव कुमार गुप्ता, गिरीश पांडे,सुरेंद्र जायसवाल, अनिल अवस्थी, शंकरलाल राठौर, सौरभ सोनकर, सनी सोनकर, राजेश गौतम, विश्राम गौतन आदि ने बढे गृह कर का विरोध करते हुए कहा कि इसे वापस लिया जाय अन्यथा आंदोलन किया जायेगा |  इस मौके पर पूर्व पार्षद फोरम के संयोजक मदन लाल भाटिया ने बताया कि कानपुर नगर निगम द्वारा विगत वर्षों से अनियमित रूप से तथा असंवैधानिक तरीके से भवनों का नामांतरण शुल्क एक प्रतिशत कर दिया है ,जो कि नियम विरुद्ध है ।संपूर्ण उत्तर प्रदेश में किसी भी शहर एवं नगर निगम में इस तरह का शुल्क लिए जाने की व्यवस्था एवं नियम नहीं है। ज्ञापन देने वालों में संयोजक मदन लाल भाटिया ,अशोक केसरवानी,संजीव मिश्रा , योगेश वर्मा ,अमीन बाबा , डॉ. मकसूद अख्तर, प्रताप कुमार,तहव्वर खान, शमी इक़बाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।