आ स.संवाददाता।
कानपुर। तेज तर्रार छवि और अपने बेबाक बयानों के लिए जाने वाले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर रविवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे।
चंद्रशेखर का कहना था कि हमारा नारा ‘पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे, साथ-साथ चलेंगे’ है। सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर चंद्रशेखर बोले कि सीएम मंच पर खड़े होकर हरिजन और गैर हरिजन की बात करते हैं। वो बताएं कि बांटा किसने है? पहले ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य जातियों के आधार पर हमें किसने बांटा। जातियों में भी उप जातियां और गोत्र, ये किसने बांटा? आप जानते हैं कि यह सब जिन लोगों ने व्यवस्था बनाई, उन्हीं ने बांटा है। बंटे हैं, तो सच में इस व्यवस्था से कटते थे। तो भी मरते थे, बिना अधिकार के रहते थे। जुर्म सहते थे, अभी भी सहते है।
चंद्रशेखर ने बताया कि अभी मैं वंदे भारत ट्रेन का सफर करके आ रहा हूं। जैसे ही वन्देभारत ट्रेन ने बुलंदशहर स्टेशन पार किया। तभी किसी असामाजिक तत्व ने ट्रेन पर पत्थर फेंका। मुझसे तीन सीट आगे का शीशा टूटकर चकनाचूर हो गया। किसी यात्री चोट भी लग सकती थी। जरूरी नहीं कि यह किसी षड्यंत्र का हिस्सा हो, यह लापरवाही भी हो सकती है। मैं केंद्रीय रेल मंत्री और पुलिस प्रशासन से यह मांग करता हूं कि इस पर सख्त कार्रवाई हो। रोज रेलवे का करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि अपने बच्चों को जागरूक करें ताकि वो ऐसी घटना से दूर रहें।अपने बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाएं।