November 7, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  एक शहीद की प्रतिमा लगाये जाने के बाद से  ग्रामीणों के बीच बढ़े दलित विरोध के चलते अराजकतत्वों ने नगर के  घाटमपुर के गांव नेहुरापारा में मंगलवार को अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। खंडित प्रतिमा को देखते ही गांव के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और बवाल शुरू कर दिया। बवाल की जानकारी मिलते ही कानपुर एडीसीपी मनोज कुमार पांडेय सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों को समझाया। प्रशासन के द्वारा नई अम्बेडकर  प्रतिमा लगाने का काम किया जा रहा है।
सजेती थाना के अंतर्गत आने वाले नेहुरापारा गांव के किनारे ग्राम समाज की जमीन पर करीब दो दशकों से डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। मंगलवार को किसी ने डॉ. अंबेडकर प्रतिमा का सिर धड़ से अलग कर दिया और दाहिना हाथ तोड़ दिया । गांव के लोगों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देखा तो हंगामा शुरू कर दिया।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे कानपुर एडीसीपी मनोज कुमार पांडेय, घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार और एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर नई प्रतिमा लगवाने का काम शुरू कराया है। 
गांव के लोगों ने बताया कुछ साल पहले गांव के शहीद अरविंद पाल की भी मूर्ति जबरन वहां पर अम्बेडकर प्रतिमा के पास में लगा दी गई। शहीद की प्रतिमा लगाने को लेकर दलित विरोध कर रहे थे, लेकिन शहीद की प्रतिमा के चलते बैकफुट पर आ गए। इसी बात को लेकर दोनों बिरादरी के लोगों में आए दिन टकराव भी होता था। कानपुर एडीसीपी मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया की एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। प्रतिमा तोड़ने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित करके  कड़ी कार्रवाई की जाएगी।