आ स. संवाददाता
कानपुर। दीपावली के पर्व पर सभी आम जनमानस में इस त्यौहार पर होने वाली खुशियों का मन में संचार रहता है। सभी को इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए एक उत्साह रहता है। समाज के हर तबके में इसे मनाने के लिए तैयारियां की जाती है। समाज के कमजोर समझे जाने वाले दिव्यांग भी दीपावली को हंसी खुशी से मना सके। इसलिए दिव्यांगो की सहायता करते हुए कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय में दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी एवं महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग ने मिलकर महाविद्यालय में दिव्यांग बच्चों के द्वारा लगाये गए दीपावली मेले का आयोजन किया। इस दीपावली मेले में त्यौहार के अवसर पर घर को सजाने के लिए सुंदर-सुंदर उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।
इस मेले का उद्घाटन करके प्राचार्या प्रो. पूनम विज ने दिव्यांग बच्चों की ओर से बनाए गए उत्पादों की प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। प्राचार्या ने दिव्यांगों के कई उत्पादों की खरीदारी कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्राचार्या ने छात्राओं को शिक्षा दी कि हमें अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार यथासम्भव दूसरों की सहायता करनी चाहिए। हमारे इस सहायता कार्य से ही एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकेगा।प्राचार्या ने कहा कि महाविद्यालय समय समय पर कॉलेज की ओर से आयोजित कार्यक्रमो द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए यथासम्भव सहायता कार्य करता रहता है। इससे महाविद्यालय के छात्राओं के मन में दिव्यांगो के प्रति सहयोग की भावना उत्पन्न होती है ।
इस विशेष दीपावली मेले में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं और छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग लिया।