January 3, 2025

आ स. संवाददाता  

कानपुर। छात्रों को कृषि शिक्षा प्रदान करने वाले और अपने नए नए प्रयोगो से किसानो को खेती के लिए नई तकनीक विकसित करके मदद करने वाले चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में अपने वर्ष 2002 से 2006 बैच के पूर्व छात्र और छात्राओं का दो दिवसीय रियूनियन एवं एल्युमिनाई मिलन का आयोजन किया  गया।

इस समारोह में कृषि एवं वानिकी संकाय के पूर्व छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ये सभी पूर्व छात्र वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश वन विभाग, कृषि विभाग, बैंकिंग सेक्टर तथा शिक्षा जगत में अपना योगदान दे रहे हैं। 

विश्वविद्यालय द्वारा इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के इतिहास के अतिरिक्त पूर्व छात्रों द्वारा अपने संस्मरण भी प्रकाशित किए हैं। 

इस समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष डॉ एस के सिंह, महासचिव डॉक्टर मुनीश कुमार तथा अन्य समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा इस अवसर पर पूर्व प्राध्यापकों को सम्मानित भी किया गया। सभी पूर्व छात्रों न छात्रावास में जाकर छात्रों से वार्तालाप करके उनके हालचाल जाने। पूर्व छात्रों ने अपनी पुरानी यादें ताज़ा की, जिसमें कुछ छात्रों ने कैंपस का भ्रमण किया। कुछ अन्य पूर्व  छात्र खेल के मैदान में उतरे तथा  उन्होंने क्रिकेट, वॉलीबॉल व फुटबॉल खेलकर आनंद लिया।