November 21, 2024


आ स. संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में 11वीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। शारदा पुत्री सूरजदीन पासवान, जीजीआईसी नरवल की छात्रा थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।
घटनाक्रम के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के हाथीगांव निवासी सूरजदीन की चार बेटी व बेटे हैं। तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। सूरजदीन मजदूरी करके परिवार पालन पोषण करते हैं। सबसे छोटी बेटी शारदा जो नरवल स्थित जीजीआईसी में कक्षा 11 वीं छात्रा थी। शनिवार सुबह शारदा ने बरामदे में छत की धन्नी के सहारे दुप्पटे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। कुछ देर बाद परिजनों ने बरामदे में किशोरी का शव लटकते देखा तो चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। मृतिका की मां माया ने बताया कि बेटी शारदा ने बताया कि स्कूल की फीस नहीं जमा है इसलिए वह स्कूल नहीं जाएगी। बेटी शारदा ने मां को नहाने के लिए पानी दिया और खाना खाने की बात कहकर नीचे चली आई। कुछ देर बाद बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में बेटी का शव बरामदे में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। मृतका की मां माया देवी का कहना है कि शुक्रवार को बेटी शारदा पर पड़ोसी ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था। हालांकि शनिवार को मोबाइल ढूढ़ने पर पड़ोसी के ही घर में मिल गया था।
वहीं, सरसौल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। अगर तहरीर मिलती है तो इस मामले की जांच कर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *