December 3, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर के नवीन सुविधाओं से युक्त और नई साज सज्जा से तैयार किये गए गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर के पीजीआई अस्पताल में अब मरीजों को पर्चा बनवाने के लिए लंबी लाइन लगाकर इंतजार नहीं करना होगा बल्कि अब घर बैठे ही उनको पर्चा बनवाने की सुविधा दिए जाने पर योजना तैयार की गई है।

इस नई सुविधा में मरीज अपने घर से निकलने से पहले ही ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेकर सीधे ओपीडी में डॉक्टर से मिल सकते हैं। अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि ये सुविधा प्रदेश में अभी किसी भी सरकारी अस्पताल में नहीं है। मरीजों को मिलने वाली यह प्रदेश में अपनी तरह की पहली सुविधा होगी।

इस अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज आते हैं, पहले उन्हें काउंटर पर टोकन नंबर लेने के लिए जाना पड़ता है। इसके बाद उन्हे पर्चा बनवाने के लिए लंबी कतार का सामना करना पड़ता है। पर्चा बनने के बाद मरीजों को डॉक्टर के कमरे के बाहर भी लंबी कतार से गुजरना पड़ता है। इसमें  गंभीर मरीजों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस नए साफ्टवेयर में एंड्रायड मोबाइल पर गूगल में कानपुर पीजीआई सर्च करके आने वाले विकल्पों  में पेशेंट अप्वाइटमेंट पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर विवरणिका खुलने पर मरीज को अपना नाम, पता, पिता/पति का नाम, उम्र और किस विभाग में किस डॉक्टर को दिखाना है, यह दर्ज करके सबमिट करना होगा। अपना विवरण भरने के बाद मोबाइल पर आए मैसेज में ओपीडी कक्ष नंबर, मरीज का नंबर और कितने समय बाद पहुंचना है। इस साफ्टवेयर से मरीज को यह सारी जानकारी उसके मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगी। 

इस अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि इन सभी समस्याओं को देखते हुए एक नया सॉफ्टवेयर बनाने की योजना बनाई गई थी और इसका प्रस्ताव बनाकर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.संजय काला को भी भेजा गया था।