January 2, 2025

आ स.संवाददाता 

कानपुर। व्यायामशाला से निकले दरोगा को इतना तीव्र दिल का दौरा पड़ा कि वह इलाज के लिए अस्पताल तक नहीं पहुंच सका और उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। नगर के काकादेव थाने में तैनात दरोगा विष्णु शर्मा की हृदयाघात से मौत हो गई। विष्णु शर्मा रोज की तरह व्यायामशाला गए थे। गुरुवार को प्रातः वह करसत करके जब बाहर निकल रहे थे की अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ, और वह गश खाकर गिर गए। उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। दरोगा की अचानक मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों को मामले की सूचना दी है।

घटना के विषय में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि काकादेव थाने में सब इंस्पेक्टर विष्णु शर्मा तैनात थे। उनकी गुरुवार सुबह व्यायामशाला जाने के बाद तबीयत बिगड़ी और वह गश खाकर गिर पड़े। उन्हें तत्काल कार्डियोलॉजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।