October 15, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में हुई एक कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार से जा रही सफारी कार में अचानक हैंड ब्रेक लग गया। अचानक ब्रेक लगने से नियंत्रण खोकर कार पहले सड़क के किनारे खड़ी एक कार से टकराइ उसके बाद एक मोटर साइकिल एवं मंदिर से टकराते हुए पलट गई। इस दुर्घटना में कार में सवार व्यक्तियों को कल्यानपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। 

इस दुर्घटना में 28 वर्षीय अभिषेक सेंगर पुत्र स्व. अरविंद  सिंह सेंगर लक्ष्मी अस्पताल के पीछे कल्यानपुर में रहने वाले युवक की मृत्यु हो गई है।इसी के साथ ही कार में सवार कुंवर नाहर पुत्र बृजेन्द्र सिंह सेंगर गम्भीर रुप से घायल हो गया, जिसका इलाज रिजेन्सी अस्पताल में चल रहा है।दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार अन्य लोग भी सामान्य  रूप से घायल है जिनके परिजन उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर ले गए है।

Related News