आ स.संवाददाता
कानपुर। सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव के नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने को थोड़ा ही समय बचा है लेकिन अभी तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं हो पाया है।यहां तक कि केंद्र और प्रदेश शासित दल भाजपा की ओर से अभी तक उम्मीदवार भी घोषित नहीं किया गया है। इसके बावजूद भाजपा की ओर से मंगलवार को एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र खरीद कर अन्य उम्मीदवारों को चिंता में डाल दिया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी सचिवेन्द्र सिंह सेंगर ने नामांकन पत्र खरीद लिया हालांकि नामांकन के तीसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया। जबकि दस पर्चे मंगलवार को खरीदे गये। यह जानकारी मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नाम से चांद बाबू और संदीप भारतीय ने एक—एक नामांकन पत्र लिया है। आदर्श लोकदल के शाकिर अली ने एक नामांकन पत्र लिया है। समाजवादी पार्टी के नाम से खुर्शीद सोलंकी ने एक पर्चा लिया। इसी प्रकार राष्ट्रीय जनमत पार्टी ने एक नामांकन पत्र लिया। भारतीय जनता पार्टी से सचिवेन्द्र सिंह सेंगर ने एक पर्चा लिया, एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र लिया, बहुजन समाज पार्टी से एक और भारतीय नव क्रांति पार्टी से एक नामांकन पत्र लिया है।