July 10, 2025

कानपुर। जय श्री राम के नारे न लगाने पर एक हाईस्कूल के दलित छात्र को आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों ने बुरी तरह से पीट डाला यही नही छात्र को जाति सूचक गालियां भी दी। दलित छात्र की पिटायी करने के दौरान भी दलित छात्र से नारे लगाने को धमकाते रहे और उसका वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। रविवार को पीड़ित छात्र ने  परिजनो संग सेन पश्चिम पारा थाने में छात्रों के खिलाफ तहरीर दी है। पीड़ित छात्र के मुताबिक वह और उसका परिवार बौद्ध धर्म को मानने वाला है। जिसको लेकर वह बड़े भाई के मोबाइल से इंटरनेट मीडिया पर बाबा भीमराव व अन्य अनुयायियों के पोस्ट वायरल करता रहता है। जिसका विरोध करते हुए शुक्रवार दोपहर छुट्टी के बाद स्कूल के इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों ने रास्ते में रोककर जय श्री राम के नारे लगाने को बोला।  विरोध करने पर जाति सूचक गालियां देते हुए पीटने लगे। इसके बाद जबरन जय श्री राम के नारे लगवाये और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। आरोपित छात्रों ने बताया कि दलित अक्सर सनातन विरोधी पोस्ट इंटरनेट पर वायरल करता है। ऐसी पोस्ट न डालने के लिए छात्र से कहा तो गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपित छात्रों ने मारपीट करने से इंकार किया है। थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि पीड़ित व सभी आरोपित छात्र नाबालिग हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related News