November 21, 2024

-थाना व सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय के नजदीक चोरों ने वारदात को दिया अंजाम।

आ स. संवाददाता  

कानपुर। कानपुर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है और उन्होंह ने पुलिस और प्रशासन की हर चुनौती को शायद स्वीकार कर लिया है। स्थानीय पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए शातिर चोरों ने देर रात कलक्टरगंज थाने व एसीपी ऑफिस से महज कुछ मीटर की दूरी पर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और देकर फरार हो गये। शातिर चोर कलक्टर गंज स्थित शिवाय ट्रेडर्स के प्रतिष्ठान से करीब पांच लाख रुपये की नकदी ले गए। वहीं रविवार सुबह दुकान का ताला टूटा देख लोगों ने मालिक और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर कलक्टरगंज एसीपी मो.मोहसीन खान समेत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। जनरलगंज निवासी विजय कुमार गुप्ता की नयागंज किराना बाजार में शिवाय ट्रेडर्स नाम से दुकान है, जहां मिर्चा का काम होता है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। रविवार सुबह उन्हे स्थानीय लोगों ने फोन कर चोरी की सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे तब देखा कि दुकान का ताला टूटा पड़ा था। अंदर दाखिल होने पर कैश बॉक्स से चोर करीब पांच लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए। चोरी की जानकारी मिलते ही व्यापारी नेता मौके पर पहुंचे और नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस गश्त न होने से चोरों के हौसले बुलंद है। थाने से महज कुछ दूरी पर चोरी हो गई और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।एसीपी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।