January 2, 2025

आ स.संवाददाता 

कानपुर। नदी में बहकर आया एक अज्ञात शव गुजैनी थाना क्षेत्र के बनपुरवा के पास पांडु नदी में रविवार सुबह  पड़ा मिला। पुलिस को शव की अवस्था और शरीर पर चोट से आशंका है कि महिला की हत्या के बाद शव को नदी में फेंका गया है। शव पड़ा होने की ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए नगर के सभी थानों और आसपास के जिलों में भी संपर्क किया है।
जानकारी देते हुए एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने बताया कि रविवार सुबह गुजैनी थाना क्षेत्र के पांडु नदी पुल के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। गुजैनी थाने की पुलिस और फोर्स के साथ जांच करने मौके पर गए थे ।

मृतका महिला के शरीर पर चोट के निशान और अस्तव्यस्त हालत में होने के चलते हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया था। जानवरों के शव को खाने से शव क्षत-विक्षत हो गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाया।शव की जांच के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसीपी ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए कानपुर के सभी थानों और आसपास के जिलों में महिला के शव की तस्वीर साझा कर दी गई है। शव को मोर्चरी में रखा गया है। महिला का शव दो दिन पुराना लग रहा है। शिनाख्त होते की मामले की जांच की जाएगी।