October 23, 2024

आ स. संवाददाता

कानपुर। नगर में स्थापित भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ पर नगर इकाई के कर्मियों ने चकेरी में एयर-शो किया जिसमें एचएएल में निर्मित हेलीकॉप्टर और विमानों ने आसमान में उड़ते हुए ऐसे करतब दिखाए कि लोग रोमांच से भर गए। वायुसेना के हेलीकॉप्टर और विमानों की कलाबाजी लगभग 45 मिनट तक चलने वाले इस एयर शो में पहली बार सारंग एयरोबेटिक टीम ने ध्रुव हेलीकॉप्टर के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें हेलीकॉप्टर ने पांच हज़ार फीट की ऊंचाई तक प्रदर्शन कर पहले पायदान पर रहा। एयर शो के दौरान तीन हेलीकॉप्टरों ने आसमान में ही दिल बना दिया। एचएएल से निर्मित पांच ध्रुव हेलीकॉप्टर के जरिए वायुसेना के जांबाजों ने डॉल्फिन लीप, डबल एरो क्रॉस, सारंग स्प्लिट, क्रॉस ओवर ब्रेक बनाए। सारंग टीम भारतीय वायु सेना के लिए ब्रांड एंबेसडर की तरह काम करती है। सारंग टीम दुनिया की एकमात्र सैन्य प्रदर्शन टीम है, जो पांच हेलीकॉप्टरों का उपयोग करती है। गौरतलब है कि स्वदेशी रूप से विकसित एचएएल ध्रुव हेलीकॉप्टर एयर शो में प्रदर्शन करते हुए भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 386 से अधिक स्थानों पर 1,200 से अधिक बार अपना करतब दिखा चुका है। टीम कानपुर के युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों में करियर चुनने के लिए प्रोत्साहित करने के अपने मिशन को कायम रखते हुए वायु सेना स्टेशन कानपुर के हवाई क्षेत्र में प्रदर्शन कर रही है।

Related News