December 3, 2024

-मृतक का शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

आ स संवाददाता

कानपुर। करवाचौथ से एक दिन पूर्व ही महिला के पति की ट्रक की टक्क़र से हुयी मौत ने पूरे परिवार को अंधकार में धकेल दिया। मृतक के परिजनों ने मेट्रो निर्माण के चलते फैली अव्यवस्था को जिम्मेदार मानते हुए शव को सडक पर रखकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की। पुलिस के हस्तक्षेप में बाद जाम हटा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कानपुर साउथ सिटी के नौबस्ता धोबिन पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक खराद कारीगर रमाकांत पाल (50) को कुचल दिया। ट्रक के पहिए के नीचे आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही रमाकांत की पत्नी और 5 बेटियां बदहवास हो गईं। पत्नी और बेटियां बार-बार यही कहकर रोती रहीं कि अब किसके सहारे जिएंगी। हनुमंत विहार थाने की पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने मेट्रो निर्माण के चलते अव्यवस्था से हादसे में मौत का आरोप लगाया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। दीनदयाल पुरम गल्ला मंडी में रहने वाले रमाकांत पाल (50) खराद कारीगर थे। पनकी के एक खराद कारखाने में नौकरी करते थे। रमाकांत के साढ़ू के बेटे बीनू पाल ने बताया कि उनकी बाइक खराब होने के चलते एक सप्ताह से सवारी गाड़ियों से काम पर जाते थे। शुक्रवार रात को काम से लौटने के दौरान गल्ला मंडी धोबिन पुलिया के पास सब्जी ले रहे थे। इस दौरान उन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया और पहिया के नीचे आने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पत्नी मिथिलेश शव देखते ही बदहवास हो गईं। पांचों बेटियों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी और बेटियों को परिवार के लोगों ने किसी तरह संभाला। बेटियां बार-बार यही कहते हुए रो रही थी कि हम अनाथ हो गए।

हनुंमत विहार थाना प्रभारी उदय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। परिवार के लोगों ने मेट्रो निर्माण में भारी अव्यवस्था के चलते मौत को बड़ी वजह बताया है। उनका कहना है कि मेट्रो निर्माण में लापरवाही के चलते ही उनके पति की जान गई है। मेट्रो की अव्यवस्था के चलते हमीरपुर रोड नौबस्ता में सबसे ज्यादा हादसे हो रहे हैं।