November 21, 2024

कानपुर। नगर के घने आवासीय क्षेत्र में मानकों को दरकिनार कर अवैध मोमबत्ती का कारखाना बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा था, जिसमे शुक्रवार की सुबह आग लग गई। थाना अनवरगंज क्षेत्र के बांसमंडी में एक मोमबत्ती कारखाने में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ का भंडारण होने के कारण आग ने देखते ही देखते कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया। आवासीय क्षेत्र होने के कारण आस पड़ोस में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। भयग्रस्त लोगो ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। यह कारखाना घनी बस्ती के बीच आवासीय इमारत की चौथी मंजिल पर चल रहा था। अग्निशमन निरीक्षक कैलाश चंद्र ने सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंच कर आग पर काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए। उन्होंने बताया की चार मंजिला इमारत में नीचे के खण्ड में पूरा परिवार रहता था और ऊपर मोमबत्ती का कारखाना चल रहा था। निरीक्षक ने बताया की विभिन्न फायर स्टेशनो की 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है, कोई भी जनहानि नहीं हुई है। आवासीय क्षेत्रों में चल रही मोमबत्ती फैक्ट्री के संबंध में जांच कर आवश्यक दंडात्मक विधिक कार्यवाही की जाएगी।