December 27, 2024

कानपुर। थाना जाजमऊ क्षेत्र में अपने ही घर के पास एक पेड पर युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया जिससे आसपास के क्षेत्र में जनता के बीच हडकम्प मचा रहा। शुक्रवार को जाजमऊ के हरदेव कुटी मोहल्ले में एक पेड़ से पच्चीस वर्षीय युवक का शव लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कानूनी  कार्रवाई की। पुलिस का मानना है कि यह  मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।  पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जाजमऊ के हरदेव कुटी मोहल्ला निवासी विनय 25 वर्ष पुत्र विजय शर्मा का शव शुक्रवार सुबह घर के समीप एक पेड़ से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, मिल भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।