December 27, 2024

कानपुर। नगर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां ग्रह क्लेश के चलते पति ने अपनी ही पत्नी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी की हत्या करने से पहले उसने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया। यह मामला गुजैनी में रहने वाले हरिशंकर अग्निहोत्री का है जिसकी शादी 2011 में पुष्पांजलि उर्फ पूजा से हुई थी। जिसके बाद लड़की के परिजनों को पता चला कि हरीशंकर शराब पीता है। मृतका के भाई संजय दीक्षित ने बताया कि उसकी बहन की शादी के बाद पता चला  कि हरिशंकर शराब पीता है। पुष्पांजलि इसका विरोध करती थी। परिवार के लोगो ने भी उसे मना किया, मगर वो शराब की लत का आदी था। मेरी बहन के साथ आए दिन मारपीट करता था। इससे परेशान होकर एक साल पहले पुष्पांजलि ने हरिशंकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र में गया। वहां हरिशंकर के माफी मांगने के बाद समझौता हो गया था। हमें उस वक्त ये नहीं पता था कि हरिशंकर मेरी बहन की हत्या भी कर सकता है। परिवार के लोगों के मुताबिक सात अक्टूबर को भी ऐसा ही हुआ। शराब पीकर घर आए हरिशंकर अग्निहोत्री को अपनी पत्नी की बातें अच्छी नहीं लगी। उसने लोहे की रॉड से पत्नी को बहुत मारा और मरणासन्न हालत में छोड़कर चला गया। सूचना पर मायके से पहुंचे भाई संजय दीक्षित, राजू, भतीजा अभिषेक तिवारी और चाचा जीतू ने गुजैनी पुलिस को सूचना दी । रात ग्यारह बजे मौके पर घर पहुंची पुलिस ने पुष्पांजलि को गंभीर हालत में अपनी जीप से ही हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां पुष्पांजलि का करीब छह घंटे तक इलाज चला, हालत गंभीर होने के कारण मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। भाई संजय ने बताया कि मेरी बहन को मार डाला गया है, सात अक्टूबर को हरिशंकर की पिटाई से पुष्पांजलि का जबड़ा टूट गया था । उसके शरीर पर आठ गंभीर चोटे मिली हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यही सामने आएगा। मायके वालों ने बताया कि हरिशंकर ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या करने से पहले सीसीटीवी बंद कर दिया था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि एक घंटे पहले सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया गया था। आरोपी पति के खिलाफ पुष्पांजलि के भाई ने एफआईआर दर्ज कराई है। गुजैनी थाने की पुलिस हरिशंकर को खोज रही है। मृतका के बेटे ने बताया कि मम्मी-पापा के बीच मारपीट हुई थी, लेकिन इस दौरान वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। मायके वालों ने बताया कि पिता ने बेटे को भी अपने साथ शामिल कर लिया है। इस वजह से वह पिता के खिलाफ बयान नहीं दे रहा है।

अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण मनोज पांडेय ने बताया कि महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। हत्यारोपी पति हरिशंकर की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से मौत का कारण और स्पष्ट हो जाएगा। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाही की जाएगी।