December 27, 2025

कानपुर। ऑल बेस्ट कारपोरेट लीजेंड्स क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन सोमवार को कानपुर साउथ मैदान पर हुआ जिसमें खेले गए तीन मुकाबलों में जेबीजे वारियर्स, प्रसाद इलेवन ,अनप्रैक्टिकल डाक्स ने अपने-अपने प्रति‍द्धन्दियों को पराजित करने में सफलता हासिल की। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध इस प्रतियोगिता में शहर के कई प्रसिद्ध खिलाडी इसमें शिरकत कर रहें हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मुकाबले खेले गये जिसमें जेबीजे वारियर्स, प्रसाद इलेवन और अनप्रैक्टिकल डॉक्स ने जीत हासिल की। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारम्भ जीटीबी अस्पताल के डायरेक्टर डा. दीपक श्रीवास्तव और व्यापार मंडल कानपुर के अध्यक्ष आशीष सचान ने केक एवं फीता काटकर किया। इस दौरान चमचमाती ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया। प्रतियोगिता के पहले मैच में जेबीजे वारियर्स ने जेहरा कंट्रेक्शन को 75 रनों से, प्रसाद इलेवन ने सचिन इलेवन को 84 रनों से तथा अनप्रैक्टिकल डाक्स ने एस्पायर इलेवन को 154 रनों से हराया। इस मौके पर एबीसीएल के डायरेक्टर ओ एस श्रीवास्तव,इन्‍कम टैक्स कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा, उप कमिश्नर एसडी तिवारी, आकिब रहमान, एचएएल के स्पोर्ट्स सचिव यतीश,राजेंद्र सोनी, मोहित अग्रवाल,गोपाल सिंह, सौरभ गुप्ता, आशीष दयाल, राजेश मिश्रा, मुकेश मिश्रा, गौरीशंकर, राधे यादव, विजय सिंह चौहान, अनिल गुप्ता, शनि गुप्ता, अक्षत आदि मौजूद रहे।

Related News