November 23, 2024

कानपुर के बांए हत्था स्पिन वेटर्न क्रिकेटरों ने हरदोई को रौंद डाला।

कानपुर। बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज सुशील राय के बहुमुखी प्रदर्शन 35 नाबाद रन और 16 रनों पर 5 विकेट की बदौलत कानपुर वेटनर्स टीम ने हरदोई को 134 रनों के भारी अन्तर से रौंद डाला। यूपी वेटनर्स क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित पहली डा.गौर हरि सिंहानिया टी-टवेन्टी  लीग प्रतियोगिता के पहले मैच में कानपुर की जीत में दूसरे हीरो शैलेन्द्र शुक्ला रहे जिन्होंने हरदोई के 3 बल्लेबाजों को केवल 9 रन देकर पवेलियन भेजने में सफलता प्राप्त की। रविवार को डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मैच में सुशील राय को उनके उत्‍कृष्‍ठ  प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली नगर वेटर्न की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर बना डाला। जिसमें सुशील राय ने नाबाद 35 ,प्रकाश चावला 26 आनन्द बिहारी मिश्रा 23 के अलावा मनीष गौड ने 22 रनों का योगदान दिया। हरदोई वेटर्न की ओर से जय प्रकाश सिंह व राकेश पाल ने कानपुर के 2-2 खिलाडियों को चलता किया। हरदोई की पारी का पहला विकेट पहली ही गेंद पर गिर गया जिसके बाद बल्लेबाज संभल ही नही पाए और एक के बाद एक पैवेलियन लौटते रहे और टीम महज 29 रनों पर ही ढेर हो गयी। कानपुर ने हरदोई को 134 रनों से हराकर लीग में पूरे अंक प्राप्त किए।अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को लखनऊ में वहां के वेटर्न क्रिकेटरों से होगा। इससे पहले प्रतियोगिता के उद्वधाटन मैच का शुभारंभ यूपीसीए की एपेक्स् कमेटी के सदस्य व पूर्व रंणजी ट्राफी खिलाड़ी राहुल सप्रू ने दोनो टीमो के खिलाड़ियों से  हाथ मिलाकर किया एवं स्व. डा. गौरहरि सिघांनिया के बारे मे खिलाड़ियों को अवगत कराया।इस अवसर पर पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी राम गोपाल शर्मा,संजीव मेहरोत्रा,एहसन इमरान, विजय दीक्षित,अशोक टंडन,बी.एस.निगम,नावेद आफाक,जय बजाज,इफितखार,सुधीर श्रीवास्तव मौजूद रहे।