कानपुर। रायपुरवा थाने की पुलिस टीम ने रविवार को अनवरगंज रेलवे लाइन के किनारे से चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण एवं 25 सौ रुपए नगद बरामद किया है। अपर पुलिस उपायुक्त मध्य जोन महेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में रायपुरवा थाना क्षेत्र के मन्नानापुरवा निवासी राजकुमार सोनी और आजाद सोनकर उर्फ असीम एवं बजरिया थाना क्षेत्र के पी रोड बनखंडेश्वर मंदिर के रहने वाले निखिल साहू है। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से एक सोने की जंजीर, दो चांदी के ब्रेसलेट और 2500 रुपए नगद बरामद किया है। तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि रायपुरवा थाने में 4 अक्टूबर को वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक रायपुरवा संतोष कुमार और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को अनवरगंज रेलवे लाइन के किनारे से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।