December 27, 2024

कानपुर। नगर में एआईएमआईएम के पदाधिकारियों ने यति नरसिंहानंद सरस्वती के विवादित बयान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस बयान को समाज में तनाव फैलाने वाला बताया। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की महानगर कमेटी ने कानपुर नगर के पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर पैगंबर मोहम्मद पर यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। विगत 29 सितंबर 2024 को गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में एक सेवा संस्थान की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अपने वक्तव्य में धर्म विशेष के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। हालांकि गाजियाबाद पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने और आपत्तिजनक बयान देने में यति नरसिमहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यति नरसिमहानंद द्वारा पूर्व में भी इस तरह का विवादित बयान दिया गया था, जिसपर पूर्व में भी देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए। उनके पुनः विवादित टिप्पणी करने पर नगर के एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने कानपुर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देते हुए उन पर कानपुर में भी एक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही मांग की है कि उन पर कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे की धार्मिक सौहार्द भंग न हो और इस तरह के विवादास्पद बयान देने की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।