-प्राधिकरण की करोड़ो की जमीन कब्जा मुक्त।
कानपुर। नगर में फैले अवैध कब्जे और अतिक्रमण पर अंकुश लगाने का कदम उठाया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मदन सिंह गबर्याल ने शुक्रवार प्रातः लगभग 21 करोड़ की कीमत की कानपुर विकास प्राधिकरण के स्वामित्व की जमीन को कार्यवाही करते हुए कब्जा मुक्त कराया। जिसमे पनकी स्थित गंगागंज की 6360 वर्ग मी• जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 16 करोड़ की है, और बारासिरोही गांव की लगभग 2000 वर्ग मी• जिसकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ को कार्यवाही करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया। साथ ही डा0 रवि प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी/उप जिलाधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन (जोन-2) के अन्तर्गत परिसर संख्या-94 ब्लाक-ई योजना-40 पनकी, को सील किया गया, और सील परिसर पनकी थाना प्रभारी की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही विशेष कार्याधिकारी/उप जिलाधिकारी डा0 रवि प्रताप सिंह ने यह भी बताया कि इस प्रकार की कठोर कार्यवाही अभियान चलाकर लगातार सर्वे कराकर आगे भी की जायेगी। इस कार्यवाही में विकास प्राधिकरण के सचिव अभय कुमार पाण्डेय, तहसीलदार राम नाथ, अवर अभियन्ता सी •बी•पाण्डेय आदि कर्मचारी मौजूद रहे।