October 15, 2025

खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश।

कानपुर। पुराने घर को बेचने में बाधक बनी पत्नी को गुस्से में आकर जान से ही मार डाला। अपराध बोध होने पर खुद भी जान देने की पूरी कोशिश की लेकिन असफल रहा। बुधवार सुबह प्रॉपर्टी के झगड़े में बुजुर्ग ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। इसके बाद खुद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या  की कोशिश की। क्षेत्रीय लोगों ने आरोपी को गंभीर हालत में हैलट में एडमिट कराया है। गुजैनी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल के बाद उसकी पत्नी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बर्रा के पिपौरी गांव निवासी प्रहलाद सैनी (55) ने  अपनी पत्नी शशि सैनी की हत्या की है। प्रहलाद के दो बेटे सिक्योरिटी गार्ड सत्येंद्र और आदित्य हैं। छोटा बेटा आदित्य पत्नी के साथ शहर से बाहर रहकर नौकरी करता है। बड़ा बेटा सत्येंद्र और उसकी पत्नी पूजा सास-ससुर के साथ ही रहती हैं।
प्रहलाद की बहू पूजा ने बताया कि ससुर प्रहलाद पुराना घर बेचना चाहते थे, जबकि सास उसे दोनों बेटों को देना चाहती थीं। इसी बात को लेकर सास-ससुर में विवाद चल रहा था। सास अड़ गई थीं कि पुराना मकान नहीं बिकने देंगी, लेकिन ससुर ने बेचने का बयाना ले लिया था। इसी बात को लेकर बुधवार सुबह सास-ससुर में झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि  ससुर प्रहलाद ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जब बहू सुबह कमरे में गई तो सास का खून से सना शव कमरे में पड़ा मिला।

इलाके के लोगों और ग्राम प्रधान से खबर मिली कि ससुर प्रहलाद ने भी झांसी रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड की कोशिश की है। प्रहलाद  की हालत गंभीर है। इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और गंभीर रूप से घायल प्रहलाद को हैलट में एडमिट कराया।
घटना  की जानकारी मिलते ही गुजैनी थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। जांच के दौरान खून से सनी कुल्हाड़ी समेत अन्य सबूत जुटाए गए  हैं। अभी परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। 

Related News