November 21, 2024

दूसरे मकान की  साफ-सफाई की बात कहकर गए थे। फंदे पर लटकती मिली लाश।

कानपुर। परिवार वाले फोन नहीं उठाने से परेशान थे, रविंद्र कुमार से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। उन्हें ढूंढते हुए जब दूसरे मकान में पहुंचे तो उनकी लाश को फंदे पर लटकता पाया।चकेरी में बीमा कंपनी के प्रशासनिक अफसर का शव घर में फंदे से लटकता मिला। परिवार के लोग फोन रिसीव नहीं होने पर तलाश करते हुए दूसरे घर पहुंचे तो उन्हें फंदे पर शव लटकता मिला। सूचना पर चकेरी थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। प्राथमिक जांच में सुसाइड की बात सामने आ रही है, परिवार ने डिप्रेशन में रहने की बात कही है। चकेरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।उन्नाव जिले के भगवंतनगर में रहने वाले रवींद्र कुमार (58) ओरिएंटल इंश्योरेंश कंपनी में प्रशासनिक अफसर के पद पर कार्यरत थे। परिवार में पत्नी अंजू, बेटा शुभम और बेटी श्रेया हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि चकेरी में देहली सुजानपुर स्थित केडीए कॉलोनी में भी उनका एक मकान है। इस मकान के ग्राउंड फ्लोर में किराएदार रहते हैं, जबकि पहली मंजिल पर रवींद्र का ही सामान रखा है।
रवींद्र ने पत्नी अंजू से कहा कि दिवाली नजदीक है। काफी समय से देहली सुजानपुर स्थित घर नहीं गए हैं। मकान में साफ-सफाई और उसे देखने की बात कहकर घर से निकले थे। देर शाम तक घर नहीं लौटे और फोन भी नहीं रिसीव हो रहा था।इस पर परिजनों ने किराएदार से पूछा तो पता चला  कि रवींद्र आए तो हैं, लेकिन फर्स्ट फ्लोर पर जाने के बाद कमरा भीतर से बंद है। आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है। परिवार के लोग आनन-फानन देहली सुजानपुर के मकान में पहुंचे और दरवाजे की कुंडी तोड़कर भीतर घुसे तो दंग रह गए। रवींद्र का शव फंदे पर लटकता मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर सबूत जुटाए। प्रारंभिक जांच में रवींद्र के सुसाइड करने की बात सामने आई है। परिजनों ने अवसाद  के चलते उनके यह कदम उठाने की बात कही है। उनका इलाज भी चल रहा था, लेकिन अवसाद  वजह नहीं बता सके हैं। मंगलवार देर शाम को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।