December 27, 2024

2 लाख लेकर बलात्कार केस खत्म करने को पुलिस ने धमकाया।

कानपुर। बलात्कार की पीड़िता  यूवती जब पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने गई तो पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज करके उसकी मदद न करके उल्टा उसे ही धमकाया कि तुम्हारे खिलाफ उल्टा मामला दर्ज कर देंगे, 2 लाख रूपये लेकर मामले को खत्म कर दो।

बलात्कार  की शिकायत दर्ज नहीं होने पर युवती अपनी फरियाद लेकर सीएम आवास पहुंची। उसकी मां का कहना है कि इलाके के दबंगों ने बलात्कार  किया। इस दौरान आरोपी के साथियों ने वीडियो बना लिया। अब ब्लैकमेल करके लगातार शारीरिक शोषण किया जा रहा है।
युवती गर्भवती है, फिर भी आरोपीयों  उसके साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया। जानकारी के बाद थाने गई। शिकायत की तो पुलिस ने उल्टा मुकदमा लिखने की धमकी देकर भगा दिया। कहा कि 2 लाख रुपए ले लो…और केस खत्म करो।
युवती के साथ फरीदपुर के रहने वाले आशीष सोनी ने बाग की रखवाली के दौरान बलात्कार किया था। उसके साथ उसके  दोस्त शिवमंगल और मेघनंद भी शामिल थे। उन लोगों की धमकी से डरी युवती ने किसी को कुछ नहीं बताया। 30 सितंबर को तीनों आरोपियों के साथ दो अन्य लोग युवती के घर में घुस गए । उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे। युवती ने प्रेग्नेंट होने की बात कही तो सभी मारपीट करने लगे। मां और बहन घर पहुंचीं तो आरोपी तमंचा लहराते हुए गर्भपात  करने की धमकी देकर भाग निकले।
पीड़िता अपने  भाई के साथ थाने गई लेकिन वहाँ उसकी सुनवाई नहीं हुई। आरोपी आशीष सोनी ने  लोडर का शीशा तोड़ने का  आरोप लगाते हुए पीड़िता के भाई पर मुकदमा दर्ज करवा दिया। जानकारी के बाद पीड़िता की मां थाने पहुंची। पूरी बात रखी तो थाने पर उससे 2 लाख का लालच दिया गया । कहा गया रूपये लेलो  मामला रफा दफा हो जाएगा। ऐसा न करने पर अन्य केस में भी फंसाने की धमकी दी गई।
इंसाफ की गुहार लगाते बुधवार को 12 बजे पीड़िता अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंची।पीड़िता ने बताया कि  आरोपी लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहता है। इसी धमकी के साथ वह अपने साथियों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए जोर डालता है। हम लोग पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं। फरियाद लेकर थाने पहुंची तो नाबालिग भाई को रात 11 बजे बैठा लिया गया और उसके साथ मारपीट की गई। केस न दर्ज करने की हिदायत देकर पैसे का लालच दिया गया।