November 21, 2024

कुत्ते को अधमरा करके छोड़ा रसोई से लेकर लाकर तक करी चोरी।

कानपुर। अब दिन हो या रात, चोरो के हौसले इतने ज्यादा बढ़ गए है, कि वो कभी भी आपके घर में घुसकर आपका कीमती सामान लेकर चम्पत हो जायेंगे। ऐसी ही एक दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना में बर्रा में शातिर चोरों ने बीएसएफ अधिकारी के ताला बंद घर को निशाना बनाया। बाउंड्री फांदकर घर में दाखिल हुए चोरों ने पहले कुत्ते को पीटकर बेदम किया। इसके बाद घर में की आलमारियों के लॉकर, बेड और रसोई समेत चप्पा-चप्पा खंगाला और करीब 25 लाख नकदी व जेवरात समेट ले गए। सूचना पर बर्रा थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। बर्रा छह पाल टावर के पीछे एमआईजी-32 में रहने वाले पीके दुबे बीएसएफ में अफसर हैं। मौजूदा समय में उनकी तैनाती सिलिगुड़ी में है। घर में शिक्षिका पत्नी शालिनी दुबे और दो बच्चे अक्षत और अनन्या हैं। शालिनी दुबे ने बताया कि उनकी तैनाती जहानाबाद चिल्ली के प्राइमरी विद्यालय में हैं। जबकि बेटा अक्षत मुरादाबाद से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है, जबकि बेटी अनन्या देहरादून से एलएलबी ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है। सुबह शालिनी घर में ताला लगाकर स्कूल जाने के लिए निकली थीं। उसी दिन उनकी बहन अनीता के यहां गयाभोज भी था। वहां जाने की वजह से देर शाम 8 बजे घर पहुंची तो ताला खोलने के बाद उनके होश उड़ गए। उनका कुत्ता जख्मी हालत में जमीन पर पड़ा  कराह रहा था।बैठक वाले कमरे से लेकर बेडरूम और अन्य सभी कमरों का पूरा सामान जमीन पर बिखरा हुआ था। चोरों ने तीनों कमरे की आलमारी और लॉकर तोड़ने के साथ ही चप्पा-चप्पा खंगाल डाला, यहां तक की रसोई का भी एक-एक डिब्बा खोलकर देखा गया।
शालिनी दुबे ने बताया कि चोर उनके घर से दो पीढिंयों के कीमती  जेवरात, नकदी और कपड़े समेत कीमती सामान समेट ले गए हैं। चोरो ने 25 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया है। घटना से वह बदहवास हो गईं और पति को फोन करके मामले की जानकारी दी। चोरी की खबर मिलते ही उनकी रिश्तेदार और बर्रा थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। देर रात फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस को जांच-पड़ताल में एक सीसीटीवी मिला है। इसमें बाइक सवार तीन युवक जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं। 

बर्रा थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। लेकिन कितना माल चोरी हुआ अभी परिवार  इसका आंकलन कर रहा है। फिलहाल चोरी का खुलासा करने के लिए तीन टीमों को लगाया गया है।