October 23, 2024

कानपुर। नगर में वसूलीबाज और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पलीता लगाते नजर आ रहे दरोगा पर घाटमपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नौबस्ता पश्चिमी निवासी तबरेज मोहम्मद ने जाजपुर चौकी इंचार्ज पर 40 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है। तबरेज मोहम्मद ने घाटमपुर एसीपी को दिए हुए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका भोगनीपुर-चौडगरा रोड स्थित मुस्कान धर्म कांटा हैं। जहां उनके धर्म कांटा पर बीते तीन दिनों से जाजपुर चौकी इंचार्ज रजनीश यादव अपने साथी सिपाहियों के साथ आकर चालीस हजार रुपए की मांग कर रहे थे। रविवार शाम को चौकी इंचार्ज रजनीश यादव एक सिपाही के साथ उनके धर्म कांटे पर बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार से आए। चौकी इंचार्ज चालीस हजार रुपए की मांग करने लगे। जब उनके भाइयों ने रुपए देने से मना किया तो भद्दी-भद्दी गालियां दी, जिसके बाद चौकी इंचार्ज उनके दोनों भाई दानिश और जावेद को जबरन पकड़कर घाटमपुर थाने ले गए, और रुपए न देने पर चौकी इंचार्ज ने उसके दोनो भाइयों को घाटमपुर थाने में बैठा रखा। उन्होंने चौकी इंचार्ज से उनके भाइयों को छोड़ने की मिन्नत की। लेकिन वह चालीस हजार की मांग कर रहे है। पीड़ित तबरेज का कहना है, कि वह कानपुर कमिश्नर ऑफिस जाकर मामले की शिकायत करेंगे। 

घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि बीते दो दिन पहले कानपुर देहात के रहने वाले मुकेश ने शिकायत की थी, कि वह अपनी गाड़ी ईको से घाटमपुर आ रहे थे। तभी मुस्कान धर्म कांटा के पास अड़ा तिरछा गाड़ियां खड़ी थी। जिससे उन्हें निकलने में परेशानी हुई थी। उनका कहना है, कि जाम लगने की शिकायत मिलने पर जाजपुर चौकी इंचार्ज गए थे। रुपए मांगने जैसे आरोप निराधार है।