कानपुर। न्यू कानपुर सिटी योजना को तेजी से पूरा करने के लिए केडीए प्रसाशन ने भावी कदम बढ़ा दिए है। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल एवं सचिव अभय कुमार पाण्डेय के आदेशों पर केडीए की लैण्ड बैंक अनुभाग के विशेष कार्याधिकारी डा. रवि प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सिंहपुर स्थित केडीए ग्रीन्स कार्यालय कक्ष में सिंहपुर कछार, सम्भरपुर, गंगपुर चकबदा, हिन्दुपुर गावों से सम्बंधित कैम्प आयोजित करा गया। जिसमें भू-स्वामियों से वार्ता कर सहमति के आधार पर न्यू कानपुर सिटी योजना हेतु प्राधिकरण के पक्ष में भूमि विक्रय किये जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिसमें तहसीलदार और अमीन मौजूद रहे। डा.रवि प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी ने अवगत कराया गया कि कुल 23 काश्तकारों की सहमति के आधार पर कुल रकबा लगभग 4 हेक्टेयर (कुल धनराशि 40 करोड़) का चेक व डिमाण्ड ड्राफ्ट बनकर तैयार हो चुका है एवं बैनामा निष्पादन सब रजिस्ट्रार कार्यालय में यथाशीघ्र कराये जाने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होने साथ ही यह भी बताया कि जो भी काश्तकार केडीए के पक्ष में जमीन का विक्रय हेतु इच्छुक हो वह केडीए के लैण्ड बैंक अनुभाग में किसी भी कार्यालय दिवस में उपस्थित होकर सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है।