October 23, 2024

कानपुर। नगर में 39 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में  किया गया। समारोह का शुभारंभ मंत्रोच्चार के साथ हुआ, इस दौरान विज्ञान संकाय में विश्वविद्यालय में टॉप करने वाली बृजलाल वर्मा मेमोरियल महाविद्यालय रेलवे स्टेशन सरसौल की छात्रा अवनी सिंह चौहान ने  कुलाधिपति और प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से कुलपति स्वर्ण पदक सहित दो अन्य स्वर्ण पदक मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय कालेज के गुरुजनों के साथ माता-पिता को दिया। अवनी सिंह चौहान ने विज्ञान संकाय के साथ स्नातक परीक्षा में विश्वविद्यालय में सर्वोच्च 89.19 प्रतिशत अंक अर्जित कर विश्वविद्यालय में टॉप कर यह कीर्तिमान रचा। उनकी इस दोहरी सफलता पर प्रदेश की राज्यपाल ने शनिवार को कुलपति स्वर्ण पदक और श्रीमती नंदरानी स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।  इस मौके विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, कार्य परिषद, अकादमिक परिषद के सदस्य, संकायाध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्ष प्रेक्षागृह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

Related News