कानपुर। नगर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के विरैचामऊ गांव में शुक्रवार की रात एक घर में चोरी करने आए चोरों ने घर के निवासियों के जागने पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक किशोरी गोली लगने से घायल हो गई। घटना के बाद चोर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घायल किशोरी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।शिवराजपुर थाना क्षेत्र के विरैचामऊ गांव के रहने वाले अजय शर्मा उर्फ कल्लू ने बताया कि वह बढ़ई का काम करते हैं और शुक्रवार को वह अपनी पत्नी सावित्री देवी के साथ उसके भाई की तेरहवी संस्कार में शामिल होने झींझक थाना क्षेत्र के कठिका गांव गए थे, घर पर उनकी बड़ी बेटी दीपांशी, छोटी बेटी सुधि, बेटा आकाश मौजूद थे। शाम को उनके घर भाई बृज किशोर शर्मा का बेटा दीपक व उसके मामा का लड़का प्रदीप उनके घर पर लेटने के लिए आ गए थे। सभी लोग घर में सोए हुए थे तभी देर रात पंचायत घर से होते हुए कुछ चोर उनके घर चोरी करने के लिए पहुंच गए। खटपट की आवाज सुनकर उनकी बेटी सुधि जाग गई और शोर मचाते हुए चोर को पकड़ने का प्रयास करने लगी। इस पर चोर ने क्रोधित होकर उसके ऊपर पिस्टल तान दी इसके बाद भी सुधि ने शोर मचाकर घर के अन्य सदस्यों को जगा दिया, बौखलाए असलहा धारी चोर ने सुधि पर गोली चला दी। गोली किशोरी सुधि के एक पैर को पार करते हुए दूसरे पैर में जा लगी। जिससे वह गिर पड़ी और चोर मौके से भाग निकले। फायर होते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोरी को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर के हैलट अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आधा अर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शिवराजपुर ने बताया मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।