December 21, 2024

कानपुर। गोवंश के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बावजूद गौकशी की घटनाओं को रोकने में सरकारी तन्त्र पूरी से असफल साबित होता दिखायी दे रहा है। सरकारी सख्ती के बावजूद भी गौकशी करने वालों के हौसले बुलंद है। घाटमपुर में गोवंश के अवशेष खेत में पड़े मिले हैं। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। तत्काल ही घाटमपुर एसीपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी प्राप्त की उसके साथ पशु चिकित्साधिकारी को बुलाकर मांस को जांच के लिए लैब भिजवाया है। पुलिस ने खेत में गड्ढा खुदवाकर अवशेष को दफन कर दिया है। पुलिस घटना की जांच गहनता से कर रही है।रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली गांव के  निवासी प्रेम शंकर के खेत के पास बीती देर रात गोकशी की घटना हुई है। दोपहर में ग्रामीणों ने खेत के किनारे खून और गोवंश के अवशेष पड़े देखें तो फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही  घाटमपुर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची ।पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी प्राप्त की ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जब दोपहर में खेत की ओर गए तो उन्होंने गौवंश के अवशेष पड़े देखे। खेत के पास स्थित गड्ढे में पानी भरा हुआ था। पुलिस ने जेसीबी बुलाकर पास खेत में गड्ढा खुदवा कर गोवंश के अवशेष को जमीन में दफन कराया है।पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने आसपास खेतों में काम करने वाले किसानों से भी पूछताछ की। हालांकि पुलिस के हाथ अभी तक कोई अहम सुराग नहीं लगा है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया वह मौके पर पहुंचे थे, उन्होंने घटना की जांच पड़ताल की है। हालांकि कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।