December 22, 2024

कानपुर। भैंसों को पानी पिलाने निकली युवती गंगा में अपने हाथ धोते समय पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूब गयी। युवती के गंगा में गिर जाने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। गंगा में डूबी युवती की तलाश में गोताखोरों समेत गांव के लोग लगे रहे लेकिन उन्हेे सफलता नही मिल सकी है। गांव वालों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से युवती की तलाश में जुटी हुई है। महाराजपुर क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी स्व. राकेश कुमार की तन्नू(18) ने रविवार देर शाम घर के पास में बंधे हुए जानवरों को पानी पिलाने के लिए गंगा नदी के किनारे छोड़ा था। इसी दौरान वह गंगा में हाथ धोने लगी। तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गई। युवती की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जब तक परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचकर युवती को बचा पाते, लेकिन तब तक पानी का बहाव तेज होने के कारण वह गहरे पानी मे समा गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से गंगा में युवती की तलाश की। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महीना पहले आकाशीय बिजली गिरने से तन्नू के पिता राकेश कुमार की मौत हो गई थी। तन्नू दो बहनों में छोटी है। उसके दो भाई हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश की जा रही है।